手机游戏> Sawal Paise Ka> 游戏评论
Sawal Paise Ka
खेल के मुख्य नियम :- आसान शब्दों में :- Note : 1 Level = 1 Match 1. हर Level पर एक नए खिलाड़ी के साथ खेलना होगा। 2. हर Level पर 10 सवालों के जवाब देने होंगे। 3. दोनों में से सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाला खिलाड़ी उस Level का विजेता होगा। 4. जीतने वाला खिलाड़ी खेल के अगले Level पर आ जायेगा। 5. हारने वाले खिलाड़ी को उस स्तर Level के लिए निर्धारित पुरस्कार प्राप्त होगा। 6. 20 Level का खेल है। 20th Level खेल का आखरी Level है। वह बात जो इस खेल को सबसे आकर्षक व अलग बनती है वह यह है कि 2nd Level के बाद किसी भी Level पर हारने वाले को भी पुरस्कार जीतता है। Prize for RunnerUp Prize 3rd Level Rs.10 4th Level Rs.20 5th Level Rs.50 6th Level Rs.100 7th Level Rs.200 8th Level Rs.300 9th Level Rs.400 10th Level Rs.500 11th Level Rs.1,000 12th Level Rs.2,000 13th Level Rs.5,000 14th Level Rs.10,000 15th Level Rs.25,000 16th Level Rs.50,000 17th Level Rs.1,00,000 18th Level Rs.2,00,000 19th Level Rs.5,00,000 20th Level Rs.10,00,000 20th Level Winner Rs.51,00,000 सहायता (HELPS):- 1) 50/50 - इस Help का उपयोग करने पर उपलब्ध विकल्पों में से 2 गलत विकल्प हटा दिये जायेंगे। 2) डबल टाइम - इस सहायता का उपयोग करने पर खिलाड़ी को अपना उत्तर देने के लिये 30 अतिरिक्त सेकंड्स मिलेंगे अर्थात उस प्रश्न का उत्तर देने के लिये खिलाड़ी के पास 30 सेकंड्सअ की बजाय 60 सेकंड्सर होंगे। टाइमर के नियम :- खेल में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए खिलाड़ी के पास 30 सेकेंड्स का समय होगा।30 सेकेंड्स के बाद दिया गया उत्तर सिस्टम द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। उसके लिए कोई अंक प्राप्त नहीं होगा। ड्रॉ की स्तिथि में हर अतिरिक्त सवाल के लिए 30 की बजाय 20 सेकेंड्स का समय कर दिया जायेगा। तब 20 सेकेंड्स के बाद दिया गया उत्तर सिस्टम द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। 19वें तथा 20वें स्तर के लिए विशेष नियम :- प्रथम स्तर से लेकर 18वें स्तर तक सभी खेल मोबाइल अथवा कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन खेले जायेंगे किन्तु 19वां तथा 20वां स्तर खेलने के लिए खिलाड़ियों को कंपनी के द्वारा आयोजितख़ासकार्यक्रम में बुलाया जायेगा जिसमें खिलाड़ियों को 19वां तथा 20वां स्तर स्टेज पर खेलना होगा जिसको विशेष रूप से खेलने के लिए ही बनाया जाएगा।यहाँ पर दोनोंखिलाड़ी एक दूसरे के सामने बैठे होंगे और दोनों को यह खेल एक साथ खिलाया जाएगा। टाइम स्लॉट :- खेल को खेलने के लिए दिन में 25-25 मिनिट के लिए चार बार Time-Door (दरवाज़ा) खोला जायेगा अर्थात खेल के 4 टाइम स्लॉट होंगे जिस समय के अन्दर ही खेल को खेला जा सकता है। जिन खिलाड़ियों का खेल टाइम स्लॉट के अन्दर शुरू हो चुका होगा, उनका खेल टाइम स्लॉट बंद होने के बाद भी तब तक चलता रहेगा जब तक उनका वह खेल पूरा नहीं हो जाता। अगर खिलाड़ी निर्धारित टाइम-स्लॉट के अलावा किसी समय खेल में प्रवेश करता है तब उसको रिवर्स-टाइमर चलता हुआ दिखेगा जो उसको अगले स्लॉट का समय बताएगा। निर्धारित टाइम-स्लॉट इस प्रकार हैं :- 1st Slot : 11am -to–11:25am 2nd Slot : 2pm-to-2:25pm 3rd Slot : 8pm-to-8:25pm 4th Super-Slot : 10pm-to-12am 5th Slot : 01am-to-01:25am टूर्नामेंट एन्ट्री फ़ीस प्रक्रिया : इस खेल को खेलने के लिए खिलाड़ी हेतु एंट्री फ़ीस 47.20 रूपये (इस फ़ीस में भारत सरकार द्वारा निर्धारित 18% GST शामिल) हैं। इस फ़ीस का भुगतान खिलाड़ी द्वारा केवल अपने PayTm वॉलेट के माध्यम से ही किया जा सकता है। फ़ीस देने के बाद एक बार खेल में प्रवेश करने पर खिलाड़ी को 20 स्तर (Level) अर्थात अंत तक दोबारा कहीं कोई फ़ीस अदा नहीं करनी होगी किन्तु अगर टूर्नामेंट के बीच में किसी भी स्तर पर खिलाड़ी अपने opponent से हार जाता है तब उसको उस स्तर हेतु निश्चित पुरस्कार मिल जायेगा किन्तु फिर से खेल शुरू करने हेतु उसको दोबारा फ़ीस का भुगतान कर प्रथम level से खेल शुरू करना होगा। विज्ञापन नीती : नीतियों में यह एक सबसे आवश्यक नीती है कि हर खिलाड़ी को खेल के हर स्तर पर खेल शुरू होने से पहले 10 सेकेंड्स तक कंपनी द्वारा दिखाये गये विज्ञापन देखना होंगे। यह विज्ञापन कौन से होंगे इसका चुनाव कंपनी करेगी। खिलाड़ी को 10 सेकेंड्स से पहले इन विज्ञापनो को हटाने अर्थात स्किप करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है।
玩家评论
全部评论